MFMB KHARIF 2025। हरियाणा में बाजरा,कपास आदि खरीफ फसलो का मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर आवेदन शुरू।

क्या आपने भी बाजरा, कपास आदि KHARIF फसलो की बुवाई पूरी कर ली है? और आप अपनी फसल को हरियाणा में MSP पर बेचना चाहते है? अगर हाँ, तो आपका मेरी फसल मेरा ब्योरा (MFMB) पोर्टल पर अपनी फसल का पंजीकरण करना आवश्यक है। बिना पंजीकरण के आप अपनी फसल को हरियाणा की मंडियों में MSP  पर  नहीं बेच पाएंगे। आज हम आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण से जुड़ी हर जानकारी साँझा करेंगे, जैसे पंजीकरण कब, कहाँ और कैसे करवाना है। पंजीकरण के लिए किन- किनदस्तावेजोंकीजरूरतहोगी।